
गुजरात चुनाव: BJP पर अब तक का सबसे बड़ा हार्दिक का हमला, बोले क्यों कर रहे हो ऐसा?

गुजरात चुनाव के अंतिम चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर इस सनसनी खेज बात से पूरे प्रदेश में तहलका मच गया. जब हार्दिक ने कहा कि गुजरात सचिवालय के अधिकारी कुछ फाइलों पर दस्तखत और क्लियर करने में जुटे है.
हार्दिक ने यह बात ट्विट करके कही है कि गुजरात सरकार के सचिवालय में कुछ अधिकारी कुछ गुप्त फाइलों को नष्ट करने और छिपाने में व्यस्त हैं. यह गुजरात में परिवर्तन के नियमों का स्पष्ट संकेत दिखाता है. इससे साफ़ जाहिर हो रहा है कि गुजरात में सत्ता परिवर्तन हो चूका है अब केवल मुहर लगना बाकी है.
In Gujarat Government Secretariat Some Officers are busy in Destroying and Hiding some Secret Files.It Shows Clear Sign of Change of Rule in Gujarat
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 13, 2017
हार्दिक पटेल ने कहा कि मेने मेरे स्वार्थ के लिए कुछ माँगा ही नहीं, मेरे पास अब कुछ भी खोने के लिए बचा नहीं,जो भी करूँगा ईमानदारी से करूँगा,जनता के अधिकारों के लिए लड़ूँगा. मेरा गुजरात जीत रहा हैं. मेरा प्रदेश जीत रहा है.
मेने मेरे स्वार्थ के लिए कुछ माँगा ही नहीं !! मेरे पास अब कुछ भी खोने के लिए बचा नहीं,जो भी करूँगा ईमानदारी से करूँगा,जनता के अधिकारों के लिए लड़ूँगा।मेरा गुजरात जीत रहा हैं। pic.twitter.com/BFigEO0cD9
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 13, 2017