
जानिए किसकी बनेगी गुजरात में सरकार? सट्टा मार्केट से कौन हुआ खुश और किसके उड़े होश

जब किसी जगह चुनाव होता है तो सट्टा मार्किट में एक अजीब उत्साह होता है. ऐसे में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इज्जत दांव पर लगी हो तब सट्टा मार्केट और ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाता है. बात चाहे सट्टा मार्केट की हो या टीवी चेनल की सर्वे बीजेपी की ही जीत दिख रही है लेकिन अगर परिणाम बिहार की तरह या दिल्ली की तरह भी आ सकते है तब जबाब देह कौन होगा यह सबसे बड़ा सवाल?
जानिए सट्टा मार्केट का भाव
गुजरात में कौन मुख्यमंत्री बनेगा, किसकी होगी जीत और बीजेपी-कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी सट्टा बाजार में बोली लगने लगी है. पहले चरण के मतदान के दो दिन पहले सट्टा बाजार गुजरात में बीजेपी को जिता रहा है लेकिन सट्टा बाजार के मुताबिक गुजरात में इस बार बीजेपी की जीत को कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलेगी. सट्टा बाजार का अनुमान है कि इस विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत तय जरूर है लेकिन ये जीत आसान नहीं है.