Archived

बीजेपी ने की कांग्रेस उम्मीदवारों की फर्जी सूची जारी, मचा हडकम्प

बीजेपी ने की कांग्रेस उम्मीदवारों की फर्जी सूची जारी, मचा हडकम्प
x

कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के दौरान बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया. गुजरात कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा है कि हार के डर से बीजेपी अब बहुत ही नीच हरकत पर उतर आई है. बीजेपी के लोंगों द्वारा एक फर्जी सूची सर्कुलेट कर दी है. जिससे पार्टी के लोगों में और आम जनता में बीजेपी के प्रति नाराजगी और बढ़ी है.


कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा है कि सोशल मीडिया में हमारे लेटर पेड़ और राष्ट्रीय अध्यक्ष के फर्जी साइन कर एक लिस्ट बीजेपी ने जारी कर दी है. हमारे आईटी डिपार्टमेंट के लोंगों ने जब इसकी जानकारी की तो पता चला कि इस लिस्ट को बीजेपी वेबसाइट से जुड़े फोन नंबर से जारी किया गया है.


यह जानकारी जैसे कांग्रेस उम्मीदवारों को मिली तो उनमे हडकम्प मच गया. टिकिट पाने वालों में अधिकांश नाम अन्य पार्टी के नेताओं के थे. जिससे कांग्रेस के लोंगों में बेहद आक्रोश है और चर्चा भी हो रही है कि बीजेपी ने इतनी गिरी हुई हरकत क्यों की है.

Next Story