Archived

Live : गुजरात चुनाव परिणाम पर पल पल बदलते रुझान, बीजेपी को 102, कांग्रेस 76

Live : गुजरात चुनाव परिणाम पर पल पल बदलते रुझान, बीजेपी को 102, कांग्रेस 76
x

गुजरात चुनाव में पल पल के परिणाम पर बहुमत से बीजेपी आगे निकल चुकी है. गुजरात में एकबार फिर बदला ट्रेंड, 95 सीटों के साथ बीजेपी को रुझान में मिला बहुमत, कांग्रेस 82 सीटों पर आगे चल रही है.


BJP - 102

CON- 76

Other- 03

लगातार बदल रहे समीकरण ये साबित कर रहे है कि अब एक्जिट पोल पर भी लोगों का विश्वास कैसे बनेगा यह भी सबसे बड़ा सवाल होगा. हालांकि यह कहना भी गलत नहीं होगा इस चुनाव में राहुल की तस्वीर अब तक उभरती नजर आ रही है तो गुजरात आज भी मोदी के जादू से बाहर नहीं निकल पा रहा है.


गुजरात में कांग्रेस के आगे आने की खबर से शेयर मार्केट में तेजी से गिरावट आई है. सेंसेक्स 803 और निफ्टी 21 अंक टूटा

Next Story