
LIVE: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

गुजरात : गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग कर रहा है। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है। चुनाव आयोग ने कहा गुजरात चुनाव में VVPAT का इस्तेमाल किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया की गुजरात में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान होंगे। और वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।
प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग ने बताया गुजरात में 4.3 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं। 50 हजार 128 पोलिंग स्टेशनों पर मतदान होगा। चुनाव में उम्मीदवारों के खर्च की सीमा 28 लाख होगी।
हिमाचल प्रदेश चुनावों की तारीख का ऐलान करने के बाद लगातार विपक्ष चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर गुजरात की तारीखों का ऐलान ना करने के लिए निशाना साध रहा था। आलोचनाओं के बीच आयोग ने सोमवार को कहा कि गुजरात में चुनाव 18 दिसंबर से पहले होंगे।
इस चुनाव में इस बार सीधी टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगी। पिछले कुछ दिनों में गुजरात की राजनीति ने जो करवट ली है उसके बाद से देश की निगाहें इस चुनाव पर टिकी हुई है।
आपको बता दें गुजरात में कुल सीटों की संख्या 182 है, 2012 के विधानसभा चुनाव के परिणाम की बात करें तो बीजेपी को 115, कांग्रेस को 61 और अन्य को 6 सीटें मिली थीं।