Archived

कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री के बेटे की हार्ट अटैक से मौत, सीएम विजय रुपानी पहुंचे

कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री के बेटे की हार्ट अटैक से मौत, सीएम विजय रुपानी पहुंचे
x
गुजरात चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल और राहुल गांधी के खास सिपहसलार सांसद मधुसूदन मिस्त्री के बेटे की मौत हो गई है. मधुसूदन मिस्त्री के बेटे परीक्षित की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को गांधीनगर में किया जाएगा.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने जाकर उनसे मुलाकात कर उनको सांत्वना दी. जवान बेटे को खोने का गम एक पिता पर कितना भारी होता है यह तो वही पिता जानता है.

आपको बता दें कि इस समय मधुसूदन मिस्त्री राहुल गांधी के साथ गुजरात चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में लगे हुए थे. परीक्षित की मौत पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने शोक जताया.

गुजरात चुनाव के प्रभारी अशोक‍ गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि इस दु:ख की घड़ी में उनकी संवेदना मधुसूदन मिस्त्री के साथ है. भगवान उनके परिवार को इस संकट के समय साहस और शांति प्रदान करे. वहीं गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने भी परीक्षित की अकस्मात मौत पर संवेदना व्यक्त की.

Next Story