

x
File Photo
टीएमसी का कहना है कि गुजरात के व्यापारी जीएसटी के लागू होने के बाद से असतुंष्ट हैं। जिसके बाद ममता के लिए गुजरात में ये एक बड़ा मुद्दा हो सकता है।
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अगामी विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात का दौरा कर सकती हैं। वे यहां पर सरकार की ओर से लागू जीएसटी के विरोध में रैली करेंगी। बीजेपी की कड़ी आलोचक माने जाने वाली ममता 2019 से पहले राज्य में अपनी पार्टी की पकड़ मजबूत करना चाहती हैं।
टीएमसी का कहना है कि गुजरात के व्यापारी जीएसटी के लागू होने के बाद से असतुंष्ट हैं। जिसके बाद ममता के लिए गुजरात में ये एक बड़ा मुद्दा हो सकता है।
ममता बीजेपी के हर कदम का विरोध करने की तैयारी कर रही हैं। नोटबंदी के 8 नवंबर को एक साल होने पर बीजेपी जहां देशभर में जश्न मनाएगी, वहीं ममता ने पार्टी कार्यकर्ता को इसका विरोध करने को कहा और उनकी पार्टी इस दिन को काला दिवस के रुप में मनाएगी। ममता इस दिन दिल्ली में विपक्षी दलों के साथ मंच साझा कर लोगों को संबोधित कर सकती हैं।
Next Story