Archived

मनमोहन सिंह ने बताया सरकार की बड़ी भूल, नोटबंदी को बताया लूट,

आनंद शुक्ल
7 Nov 2017 1:05 PM IST
मनमोहन सिंह ने बताया सरकार की बड़ी भूल, नोटबंदी को बताया लूट,
x
नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी मोदी सरकार की बड़ी भूल है।

अहमदाबाद: नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी मोदी सरकार की बड़ी भूल है। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार को मजबूती देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचे हैं और यहां वे माल एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा अन्य मुद्दों पर छोटे कारोबारियों को संबोधित कर रहे हैं।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि जीएसटी छोटे कारोबारियों के लिए बुरे सपने की तरह साबित हुई है। आम लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नोटबंदी का जो मकसद बताया वह पूरा नहीं हुआ, कालेधन वालों को पकड़ा नहीं जा सका है।
पूर्व पीएम ने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमने अपने कार्यकाल के दौरान करीब 14 करोड़ लोगों को गरीबी से उबारा।

पूर्व पीएम मनमोहन ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री ने मौजूदा रेलवे ट्रैक्स को अपग्रेड कर हाई स्पीड ट्रेन जैसे विकल्पों पर विचार किया था ? बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'गुरूर के चलते लिया गया बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट का फैसला। क्या बुलेट ट्रेन पर सवाल उठाने से कोई विकास विरोधी हो जाता है ? या जीएसटी-नोटबंदी पर सवाल उठाने से कोई टैक्स चोर हो जाता है ? उन्होंने कहा कि हर किसी को चोर और राष्ट्रविरोधी मानने का रवैया लोकतंत्र की बुनियाद के लिए खतरा है।
मैंने भी गरीबी देखी है
मनमोहन सिंह ने कहा कि पंजाब में गरीबी देखी है। पंजाब में बंटवारे के वक्त दंश झेला है। मेरे जीवन में कांग्रेस की नीतियां प्रभावकारी रहीं। हमने 140 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। किसी सरकार ने ये अचीव नहीं किया था।
अरुण जेटली देंगे जवाब
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आठ नवंबर को नोटबंदी की सालगिरह को कालाधन विरोध दिवस के तौर पर मना रही है। सरकार की ओर से आंकड़ों के माध्यम से नोटबंदी के फायदे गिनाए जाएंगे। सरकार कह रही है कि उसने नोटबंदी के ऐलान के दौरान जो भी दावे किए थे वो सभी पूरे हो गए। इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली आज भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
आज वित्त मंत्री अरुण जेटली बीजेपी मुख्यालय में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे। जेटली नोटबंदी, जीएसटी और आर्थिक मोर्चे पर सरकार की नीतियों की जानकारी देंगे। इसके साथ ही भोपाल में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शाम 4 बजे और पटना में सुशील मोदी दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
आठ नवम्बर को पूरे देश के नौ राज्यो की राजधानियों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। जिसमें सरकार के फैसले, नोटबंदी के फायदे और काला धन पर सरकार और भाजपा अपनी बात रखेगी। आठों शहरों में सरकार के कद्दावर मंत्री जनता तक बात पहुंचाने का जिम्मा संभालेंगे।

Next Story