गुजरात

गुजरात की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 60 से ज्यादा टैंकर जलकर हुए खाक, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां

Arun Mishra
25 Oct 2023 1:19 PM IST
गुजरात की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 60 से ज्यादा टैंकर जलकर हुए खाक, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां
x
अधिकारियों के मुताबिक, केमिकल फैक्ट्री में लगी आग में केमिकल से भरे 60 से ज्यादा टैंकर जलकर खाक हो गए।

Gujarat fire in chemical factory : गुजरात के अरावली जिले में बुधवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दस दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है, निजामपुर पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ निरीक्षक ने कहा कि दमकल की दस गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात भिवंडी शहर में महाराष्ट्र डाइंग फैक्ट्री में आग लग गई। आगे सूत्रों के मुताबिक आशंका है कि बॉयलर में विस्फोट के बाद आग लगी। बताया गया है कि यह आग भिवंडी में बागे फिरदोस मस्जिद के पीछे स्थित फैक्ट्री परिसर से भड़की और कुछ ही देर में आग, पास की इमारत में फैल गई।

60 से ज्यादा टैंकर जलकर हुए खाक

अधिकारियों के मुताबिक, केमिकल फैक्ट्री में लगी आग में केमिकल से भरे 60 से ज्यादा टैंकर जलकर खाक हो गए। आग लगने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल के एक वीडियो में आग लगने के धुंए के गुबार को देखा जा सकता है। बता दें कि खबर लिखे जाने तक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। (एएनआई)

Next Story