गुजरात की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 60 से ज्यादा टैंकर जलकर हुए खाक, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां
Gujarat fire in chemical factory : गुजरात के अरावली जिले में बुधवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दस दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है, निजामपुर पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ निरीक्षक ने कहा कि दमकल की दस गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया।
#WATCH | Gujarat: A massive fire broke out at a chemical factory in the Aravalli district in the early morning hours today. More than 60 tankers filled with chemicals gutted in the fire. The reason for the fire is yet to be ascertained. 10 Fire tenders present at the spot to… pic.twitter.com/47VHa6IkZS
— ANI (@ANI) October 25, 2023
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात भिवंडी शहर में महाराष्ट्र डाइंग फैक्ट्री में आग लग गई। आगे सूत्रों के मुताबिक आशंका है कि बॉयलर में विस्फोट के बाद आग लगी। बताया गया है कि यह आग भिवंडी में बागे फिरदोस मस्जिद के पीछे स्थित फैक्ट्री परिसर से भड़की और कुछ ही देर में आग, पास की इमारत में फैल गई।
60 से ज्यादा टैंकर जलकर हुए खाक
अधिकारियों के मुताबिक, केमिकल फैक्ट्री में लगी आग में केमिकल से भरे 60 से ज्यादा टैंकर जलकर खाक हो गए। आग लगने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल के एक वीडियो में आग लगने के धुंए के गुबार को देखा जा सकता है। बता दें कि खबर लिखे जाने तक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। (एएनआई)