
गुजरातः तालाब में गिरी मर्सिडीज कार, दो की मौत, हादसे का वीडियो देखकर विचलित हो जाएंगे?

गुजरात के गांधीनगर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. गांधीनगर के अंबापुर के समीप एक मर्सिडीज कार सड़क किनारे स्थित तालाब में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तालाब से कार और एक व्यक्ति का शव निकाल लिया. जबकि कार सवार एक महिला के शव की तलाश की जा रही है.
इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक पुरुष और एक महिला कार की सनरूफ के रास्ते किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश करते नजर आते हैं. तालाब में काफी अंदर गई कार की छत पर चढ़कर वे खुद को बचाने की कोशिश करते हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं. तालाब के किनारे खड़े लोग उन्हें किसी तरह कार को पकड़े रखने की सलाह दे रहे हैं.
तस्वीरें विचलित करने वाली हैं। घटना रविवार दोपहर की है जब एक मर्सिडीज कार गांधीनगर में अडालज हाईवे पर स्थित अंबापुर गांव के एक तालाब में जा गिरी बताया जा रहा है कि कार के ड्राइवर का कंट्रोल कार से चला गया और कार सीधी हाईवे के पास बने तलाव में अंदर तक चली गई। @indiatvnews pic.twitter.com/Wy6FDcsLjn
— Nirnay Kapoor (@nirnaykapoor) June 1, 2020
इसी बीच कार की छत पर महिला असंतुलित होकर तालाब में गिरने लगती है. पुरुष उसे बचाने पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन वह सफल नहीं हो पाता. जिसके बाद दोनों ही कार के साथ-साथ तालाब के गहरे पानी में डूब जाते हैं. तालाब के किनारे खड़े किसी शख्स ने यह वीडियो बना लिया था. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
फायर ब्रिगेड की टीम ने तालाब में डूबी मर्सिडीज को बाहर निकाला. कार सवार पुरुष का शव भी बरामद कर लिया गया है. महिला के शव की तलाश की जा रही है. हादसे का कारण कार के असंतुलित हो जाने और इसके कारण स्टीयरिंग का लॉक हो जाना बताया जा रहा है.