गुजरात

सूरत की डायमंड बोर्स में प्रवासी मजदूरों ने पथराव किया, कहा- खाना नहीं मिल रहा है, हमें घर वापस भेजा जाए

Arun Mishra
28 April 2020 6:17 PM IST
सूरत की डायमंड बोर्स में प्रवासी मजदूरों ने पथराव किया, कहा- खाना नहीं मिल रहा है, हमें घर वापस भेजा जाए
x
खाजोड़ में चल रही है एशिया की सबसे बड़ी डायमंड बोर्स परियोजना, 4 हजार मजदूर काम कर रहे हैं

सूरत : खाजोड़ में तैयार की जा रही एशिया की सबसे बड़ी डायमंड बोर्स में काम कर रहे मजदूरों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। लॉकडाउन के बावजूद काम लिए जाने से मजदूरों में गुस्सा है। मगजदूरों ने बोर्स के कार्यालय पर पथराव और तोड़फोड़ कर दी। मजदूरों ने आरोप लगाया कि उन्हें खाना नहीं मिल पा रहा है। मजदूरों ने कहा कि उन्हें घर भेज दिया जाए। यहां पर करीब 4 हजार मजदूर काम कर रहे हैं। मजदूरों को पुलिस ने समझाबुझाकर शांत किया। इसके बाद मजदूर धरने पर बैठ गए।

पहले भी हो चुका है हंगामा

इसके पहले भी प्रवासी मजदूर 10 अप्रैल को हंगामा कर चुके हैं। मजदूरों का आरोप था कि उन्हें पर्याप्त खाना नहीं मिल रहा है। कोरोनावायरस संकट के दौरान वे यहां असुरक्षित हैं। तब किसी तरह पुलिस ने मजदूरों को समझाकर शांत किया था।

पुलिस ने मजदूरों को घर भेजने के लिए प्रशासन से मदद मांगी

डायमंड बोर्स में मजदूरों का हंगामा देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मजदूरों को वापस घर भेजने के लिए पुलिस ने प्रशासन से सहयोग मांगा है। इनमें से ज्यादातर मजदूर यूपी-बिहार से हैं। राज्य सरकार की मदद से ही इन मजदूरों को वापस घर भेजा जा सकता है।

Next Story