Archived

इस मुस्लिम व्यक्ति ने पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, 500 साल पुराने हनुमान मंदिर की कराई मरम्मत

Arun Mishra
6 Feb 2018 10:33 AM IST
इस मुस्लिम व्यक्ति ने पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, 500 साल पुराने हनुमान मंदिर की कराई मरम्मत
x
मोइन मेमन का कहना है कि राजनीति वाले तो जब तक हिंदू-मुस्लिम नहीं करेंगे तब तक उनकी रोटी नहीं पकेगी
अहमदाबाद : देश में जहां कुछ लोग सियासी फायदे के लिए मजहब की दिवार खड़ी करने में जुटे हैं। वहीं देश में अभी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें मजहबी दिवार न तो पसंद है और ना ही वो इसमें विश्वास रखते हैं। एकबार फिर इसका मिशाल देखने को मिला है। गुजरात के अहमदाबाद में मोइन मेमन नाम के एक मुसलमान ने 500 साल पुराने हनुमान मंदिर की मरम्मत करा कर हिंदू-मुस्लिम एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल पेश की।

मोइन मेमन का कहना है कि राजनीति वाले तो जब तक हिंदू-मुस्लिम नहीं करेंगे तब तक उनकी रोटी नहीं पकेगी। अगर सब हिंदू-मुस्लिम भाई एकजुट हो गए तो राजनीति वाले कुछ नहीं कर सकेंगे। देश में सुकून-शांति रहेगी।


अहमदाबाद के निवासी मोइन मेमन ने गुजरात के मिर्जापुर स्थित हनुमान मंदिर की सुध ली और उसकी मरम्मत कराई। हनुमान जी की यह प्राचीन मंदिर रख-रखाव के अभाव में टूटती जा रही थी। स्थानीय लोग इस मंदिर की मरम्मत कराए जाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे।


Next Story