
Archived
बीजेपी सांसद बोले मेरे जेल जाने वाले बेटे को क्यों दी बीजेपी ने टिकिट, अमित शाह को लिखी चिठ्ठी
शिव कुमार मिश्र
25 Nov 2017 7:15 PM IST

x
बीजेपी के पंचमहाल के सांसद प्रभात सिंह चौहान अपनी पत्नी रंगेश्वनी के लिए टिकट चाहते थे, हालांकि पार्टी ने उनकी पत्नी रंगेश्वनी को टिकट ना देकर उनके बेटे प्रवीन कि पत्नी सुमन चौहान को टिकट दे दिया. इस बात को लेकर सांसद ससुर प्रभात सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखा है.
इस पत्र में उन्होंने लिखा कि मेरा बेटा प्रवीन एक बुटलेगर है और वो अपनी पत्नी सुमन के साथ जेल भी जा चुका है. हाल ही में गोधरा से जो 300 बॉक्स दारू पकड़ी गई थी वो भी मेरे बेटे की थी. ऐसे में उसे इस कालोल सीट से विधानसभा के लिए टिकट ना दिया जाए.
प्रभात सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरा बेटा प्रवीन जब 2007 के विधानसभा चुनाव नें निर्दलीय खड़ा हुआ था तो खुद नरेंद्र मोदी के कहने पर उसे हराने के लिए मैंने यहां एक बड़ी जनसभा की थी. साथ ही गोधरा के हाल के बीजेपी उम्मीदवार और राज्यसभा चुनाव के वक्त बीजेपी जॉइन करने वाले सीके राउलजी का जिक्र करते हुए कहा है कि, 2017 के चुनाव में उन्हें लगा था कि वो कांग्रेस की टिकट पर हार जाएंगे इसलिए मेरे बेटे को बीजेपी से कांग्रेस में लेकर आए और जब राज्यसभा चुनाव के वक्त वो खुद बीजेपी में आए उसके साथ मेरे बेटे प्रवीन को भी बीजेपी में लेकर आ गए.
उन्होंने कहा कि प्रवीन कभी पार्टी का वफादार नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि सीके राउजी ने एक तीर से दो शिकार किए हैं. मुझे नीचा दिखाने का और मेरे बेटे को मेरे सामने खड़ा करने का. गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रभात सिंह ने अपनी पत्नी के लिये टिकट देने कि मांग करते हुए खुद सांसद होते हुए भी निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
Next Story