Archived

'पति, पत्नी और वो'? 'मेरे पति को मार दो, पूरी जिंदगी तुम्हारी दासी बनकर रहूंगी'

Arun Mishra
3 Aug 2018 2:46 PM IST
पति, पत्नी और वो? मेरे पति को मार दो, पूरी जिंदगी तुम्हारी दासी बनकर रहूंगी
x
अहमदाबाद में 'पति, पत्नी और वो' का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है?

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में 'पति, पत्नी और वो' का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने मानवीय रिश्तों को तार-तार कर दिया है। एक औरत ने अवैध संबंध के चलते अपनी बहन के पति से अपने पति की हत्या करवा दी। यह मामला अहमदाबाद के सोला में बुधवार को मिले एक शव से जुड़ा है। गर्दन कटी हुई लाश बरामद होने के बाद तफ्तीश में जुटी पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया। लाश की शिनाख्त दिलीप पांचाल के तौर पर की गई। मृतक की पत्नी शिल्पा (36) का गोपाल गोहिल (40) नामक एक पुरुष से अवैध संबंध था। वह अपने पति से छुटकारा चाहती थी, जिसके लिए उसने अपनी ममेरी बहन के पति हरेश पांचाल (40) को प्रेम के जाल में फंसाया। शिल्पा के कहने पर हरेश ने ही दिलीप की हत्या कर दी।

क्राइम ब्रांच के एसीपी शंकर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया, 'मौका-ए-वारदात के पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई एक बाइक के सहारे ही हमने इस केस की गुत्थी को सुलझा लिया। इंस्पेक्टर वी.आर. मल्होत्रा की अगुवाई में टीम ने केस को सॉल्व किया। हरेश और शिल्पा को अरेस्ट कर लिया गया है।' Murder, Crime, husband murder,

मर्डर, जीजा से हत्या, अवैध संबंध, पति की हत्या, पति, पत्नी और वो, प्यार में हत्या,

इंस्पेक्टर वी.आर. मल्होत्रा ने बताया, 'दो बेटियों की मां शिल्पा का गोपाल गोहिल नामक एक पुरुष के साथ अवैध संबंध था। वह अपने पति से छुटकारा पाना चाहती थी। उसने पहले गोपाल से पति दिलीप को रास्ते से हटाने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद शिल्पा ने अपनी ममेरी बहन के पति हिरेश को प्रेम जाल में फंसा कर पति की हत्या की गुजारिश की। शिल्पा ने कहा कि अगर हिरेश ऐसा करेगा तो वह जिंदगी भर उसकी ही बन कर रहेगी।'

शिल्पा के आकर्षण में फंस कर हिरेश ने दिलीप की हत्या कर दी। एक बार कोशिश में असफल रहने के बाद उसने 31 जुलाई को कहीं अकेले बुलाकर चाकू से गर्दन पर तीन बार वार किया। हत्या में प्रयुक्त चाकू को उसने नर्मदा नहर में फेंक दिया और वापस घर आ गया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देख शक के आधार पर हिरेश को उठाया और कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में हिरेश टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद शिल्पा को भी हिरासत में ले लिया गया।

Next Story