
एक बार फिर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, अहमद पटेल का CM उम्मीदवार पोस्टर लगाने का आरोप

सूरत: गुजरात विधानसभा चुनाव में शह-मात के खेल में राजनीतिक पार्टियां हर तरह से खींचतान में जुटी हैं। गुजरात के सूरत में एक ऐसा पोस्टर सामने आया है जिसमें मुस्लिमों को साथ आने और अहमद पटेल को गुजरात का वजीर-ए-आलम (मुख्यमंत्री) बनाने के लिए अपील की गई है। हालांकि अहमद पटेल ने खुद इस बात से साफ इनकार करते हुए इसे बीजेपी का षडयंत्र बताया है। अहमद पटेल ने कहा कि मैं कभी भी मुख्यमंत्री बनने की रेस में नहीं था और ना ही रहूंगा। अहमद ने ट्वीट किया कि इस प्रकार के गलत पोस्टर लगाकर अफवाह फैलाना बीजेपी के हार के डर को दर्शाता है। क्या वे सच में इस प्रकार की गंदे तरीकों पर निर्भर हैं?
Putting up fake posters and orchestrating a rumour campaign shows the utter desperation of the BJP. Fearing defeat, do they have to rely on such dirty tricks? I have never ever been a candidate for CM and will never, ever be
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) December 7, 2017
बता दें कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने अपना सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया है लेकिन अहमद पटेल के सीएम उम्मीदवार बनने की बात पहले भी कई बीजेपी नेता कर चुके हैं। अहमद पटेल ने लिखा कि मुद्दे की बात यह है कि बीजेपी पिछले 22 साल के शासन में किए गए काम के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है इसलिए झूठे हथकंडों को अपना रही है लेकिन गुजरात के लोगों ने इस बार अपना मन बना लिया है।