
सैकड़ों मौलवी करेंगे गुजरात में नरेंद्र मोदी का प्रचार, कांग्रेस के उड़े होश

माजिद अली खां
ज्यों ज्यों गुजरात में चुनावी माहौल बनना शुरू हो रहा है त्यों त्यों नए नए समीकरण बनने शुरू हो गए हैं। हालांकि अभी तक चुनाव आयोग ने गुजरात में चुनावी तारीखों का ऐलान नहीं किया है। गुजरात में भाजपा अबकि बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी। लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा पिछली बार से बदला हुआ होगा।
पिछले विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी एक कट्ट्टïर हिंदू नेता के रूप में चुनावी मैदान में थे क्योंकि 200२ में हुए गुजरात दंगों के बाद नरेंद्र मोदी एक हिंदूवादी नेता के रूप में उभरे में लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद जिस प्रकार नरेंद्र मोदी ने सबका साथ और सबका विकास का नारा देकर देश हर वर्ग और हर तबके को साथ लेने का वादा किया और अपने किसी भी कार्य से किसी संप्रदाय को नाराज नहीं किया खासतौर से मुसलमानों को लेकर मोदी में आए बदलाव ने मोदी की छवि को ही बदल कर रख दिया। प्रधानमंत्री बनने से पहले देश का मुस्लिम समुदाय मोदी को एक मुस्लिम दुश्मन के रूप में देख रहा था लेकिन मोदी सरकार बनने के बाद मुस्लिम समुदाय को यह सोच बदलनी पड़ी।
सूत्रों के अनुसार मुस्लिम समुदाय के नेता खासतौर से गैरराजनीतिक लोग भाजपा सरकार को मुसलमानों के लिए बहुत अच्छी सरकार महसूस कर रहे हैं। खासतौर से भाजपा सरकार से पहली सरकारों में आतंकवाद के नाम पर जिस प्रकार मुस्लिम नौजवानों को केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा फंसाया जा रहा था लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद इसमें कमी आई है। यदि किसी को पकड़ा भी गया है तो बहुत जल्दी उसे छोड़ भी दिया गया। इसके अलावा मुस्लिम समाज को दूसरी सरकारों के हर कुकर्म का जिम्मेदार माना जाता था लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद मुसलमान इस परेशानियों से बचा रहा।
गुजरात चुनाव चूंकि मोदी की प्रतिष्ठा का चुनाव है और अगर वहां भाजपा हारती है तो यह सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार होगी। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए मुस्लिम उलेमा के एक बड़े ग्र्रुप ने यह फैसला किया है कि गुजरात जाकर वह जनता में नरेंद्र मोदी के पक्ष मे प्रचार करेंगे तथा लोगों को समझाएंगे कि मोदी का हाथ मजबूत करें देश को मजबूत करें। इन मुस्लिम उलेमाओं को कहना है कि वह मुस्लिम समुदाय से अपील करेंगे कि भाजपा विरोध को दरकिनार कर भाजपा का साथ दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करें।
इन मौलवियों को कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा देश के लिए कोई विकल्प नहीं है। नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ मुसलमानों के विकास की बात भी की है और उसकी कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है। इसलिए हमें गुजरात में नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए भाजपा के पक्ष में प्रचार करना होगा। सूत्रों के अनुसार इन मौलवियों में देवबंद से पढ़े मौलवी भी शामिल होंगे।
