गुजरात

सूरत अग्निकाण्ड में मरने वालो की संख्या 23 पहुंची, 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Sujeet Kumar Gupta
25 May 2019 1:14 PM IST
सूरत अग्निकाण्ड में मरने वालो की संख्या 23 पहुंची, 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
x
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आग की वजह से कई छात्र जलकर राख हो गए।

सूरत। गुजरात के सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को भीषण आग लगने से शनिवार तक 23 छात्रों की मौत हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आग की वजह से कई छात्र जलकर राख हो गए, वहीं कई ने घबराहट में इमारत से छलांग लगा दी और उनकी मौत हो गई। हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर चलता है, जिसमें आग लगने के कारण बच्चे नीचे कूदने लगे। आग के डर से छात्र बिल्डिंग से कूदते दिखाई दे रहे है।

हालांकि गुजरात सरकार ने इस अग्निकाण्ड पर दुख व्यक्त कर चुकें है। घटना के जांच के आदेश देते हुए इसकी रिपोर्ट 3 दिनों के अंदर सौपने को कहा है। वही सूरत पुलिस ने अभी तक 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Next Story