Archived

2019 के इलेक्शन में सिर्फ़ पाँच शब्द बैन कर दिए जाएँ, बीजेपी नेता किस नाम पर वोट मांगेंगे- हार्दिक पटेल

2019 के इलेक्शन में सिर्फ़ पाँच शब्द बैन कर दिए जाएँ, बीजेपी नेता किस नाम पर वोट मांगेंगे-  हार्दिक पटेल
x

पाटीदार अमानत आंदोलन के मुखिया हार्दिक पटेल ने कहा है कि अगर आने वाले लोकसभा 2019 के इलेक्शन में सिर्फ़ पाँच शब्द बैन कर दिए जाएँ, तो बीजेपी नेता किस नाम पर वोट मांगेगें. यह सबसे बड़ा सवाल होगा.


हार्दिक ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि 2019 के इलेक्शन में सिर्फ़ पाँच शब्द बैन कर दिए जाएँ. हिंदू, मुस्लिम, मंदिर, मस्जिद, पाकिस्तान फिर देखिए मज़ा, भाजपा के नेता क्या बता के वोट माँगेगे ? जनता को किस विकास का हवाला देंगे ? क्या नीतियाँ समझायेंगे ? कैसे बहकायेंगे ? इसका मतलब शब्दों के जादूगर अपना जादू भूल जायेंगे.


बता दें कि पिछले गुजरात चुनाव के दौरान भी हार्दिक पटेल हमलावर रुख अख्तियार किये रहे. अब लोकसभा चुनाव के दौरान एक बार फिर अपना मिजाज गर्म करते नजर आ रहे है. हार्दिक पटेल लोकसभा के उम्मीदवार भी हो सकते है.

Next Story