Archived

गुजरात चुनाव का सबसे बड़ा झोल, जानिए पूरी बात चौकानें वाली बात

hardik patel
x
hardik patel

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की गुजरात चुनाव में अपनी अपनी साख से जुड़ा मुद्दा है. लेकिन क्या चुनाव से न्यूज़ चैनल का भी कोई रिश्ता है. इस सर्वे को देखकर तो यही लगता है कि चैनल चाहते है कैसे भी हो बीजेपी की वापसी हो जाय. जबकि वापसी तो जनता करेगी. बिहार में भी सर्वे था, पंजाब में भी सर्वे था , दिल्ली में भी सर्वे था, यूपी में भी सर्वे था, लेकीन इस सबके वावजूद नतीजा क्या निकला सबको पता है.



अभी गुजरात में चुनाव हो रहे है, जिसका सर्वे सभी चैनल लेकर आ रहे है. लेकिन जब रिपोर्ट दे रहे है तो इस क्षेत्र में कांग्रेस को बढत इस क्षेत्र में बीजेपी को झटका. इस क्षेत्र में बीजेपी को बढत और कांग्रेस को झटका. लेकिन अंतिम में बीजेपी की सरकार इस बात पर बड़ा ही संसय बना देते है.



इस को जरा गौर से देखो फिर आप खुद इस खेल को समझ जाओगे. हालांकि इस खेल का उत्तर तो एक माह बाद ही पता चलेगा जब मतगणना हो जायेगी और नई सरकार शपथ ले लेगी. जबकि इस का थोडा बहुत अंतर देखो.


#SaurashtraKutchh 54 seats

BJP 42% (-23)

Cong 42% (+16)

Others 16% (+7)

#NorthGujarat 53 seats

BJP 44% (-15)

Cong 49% (+16)

Oth 7% (-1)

#CentralGujarat 40 seats

BJP 54%(-2)

Cong 38%(+8)

Oth 8%(-6)

#SouthGujarat 35 seats

BJP 51%(-3)

Cong 33%(+6)

Oth 16%(-3)


इसके मुताबिक कांग्रेस को 107 पर भारी बढत बीजेपी पर बनाई

कांग्रेस 107 सीटों पर 49 % और 42 % सीटें 53 और 54 है कोई अंतर नहीं है अर्थात 49 + 42 = 91/2= 45.5 % वोट मिलेगा

बीजेपी 107 सीटों पर 42 % और 44 % सीटें 53 और 54 है कोई अंतर नहीं है अर्थात 42 + 44 = 86/2= 43 % वोट मिलेगा

अर्थात बीजेपी पर कांग्रेस की बढत हुयी या बीजेपी पर कांग्रेस की, आपको याद होगा गोवा में वोट प्रतिशत बीजेपी को 32.5 %और कांग्रेस को 28.4 %में काफी अंतर था जबकि सीट कांग्रेस की ज्यादा मिली थी क्यों?






इसी तरह मणिपुर में बीजेपी को 36.3 % तो कांग्रेस को 35 % वोट मिला. बीजेपी को ज्यादा वोट मिला लेकिन सीट 7 कम मिली क्यों?





अब बात 75 सीट पर करते है

बीजेपी को 75 सीट पर 54 % और 51 % है अर्थात 105 % = 52.5 % वोट मिलेगा

कांग्रेस को 75 सीट पर 38 % और 33 % है अर्थात 71 % = 35.5 % वोट मिलेगा


अब आंकड़ा टोटल की बात करते है

बीजेपी को 107 सीट में से कांग्रेस लगभग 60 से 70 सीटें छीनती नजर आ रही है, जबकि बीजेपी को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है, जबकि बीजेपी बाकी 75 में से 50 से 55 सीट जित सकती है. तो सरकार की बाद तो चुनाव परिणाम करेंगे लेकिन इतना तय है अगर कांग्रेस अपने मुद्दे मार्केट में तेजी से नहीं उतार पाई तो सत्ता जरुर बीजेपी छीन लेगी अगर कांग्रेस अपना रुख इसी तरह कायम रखती है तो बीजेपी गुजरात में सत्ता से बहुत दूर जा चुकी है. यह असलियत है. यूपी और गुजरात से तुलना करना अलग बात है.


हालांकि प्रचार के जादूगर प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी की अगली बात क्या होगी किसी को नहीं पता रहती है. उनके बोलने के किस अंदाज पर जनता रीझ जाय कहा नहीं जा सकता है. अभी यह भी कहा जा सकता है कि अब तक तो गंदगी साफ़ की है अब काम करने का मौका हाथ आया है तो गुजरात में दूसरी पार्टी की सरकार होगी. फिर कैसे आपका विकास होगा. विकास तो तभी होगा जब केंद्र और राज्य में एक ही सरकार होगी.


शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story