Archived

सूरत में बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन से पहले PAAS कार्यकर्ताओं का हंगामा

सूरत में बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन से पहले PAAS कार्यकर्ताओं का हंगामा
x
गाँधीनगर: सूरत के वराछा इलाके में बीती रात पाटीदार अनामत आंदोलन समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया. बीजेपी दफ्तर के उद्घाटन से पहले पाटीदार कार्यकर्ता बाइक से पहुंचकर जय सरदार जय पाटीदार के नारे लगाने लगे. हालात काबू में करने के लिए पुलिस को हलका लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
बवाल कर रहे कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया तो PAAS कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता थाने के बाहर पहुंचकर हंगामा करने लगे. इस दौरान पास कन्वीनर और कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों को हिरासत में भी लिया गया जिन्हें अब छोड़ दिया गया है.

हार्दिक का समर्थन मिलने के बाद आज से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी दो दिनों के दौरे पर गुजरात पहुंचने वाले हैं. राहुल गांधी पोरबंदर में महात्मा गांधी के जन्मस्थान जाएंगे इसके बाद वे पोरबंदर में ही मछुआरों से मिलेंगे. राहुल अहमदाबाद में दलित शक्ति केंद्र पर दलित महासभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा राहुल स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों और शिक्षकों से भी मुलाकात करेंगे.
पाटीदारों को अपने पाले में करने के बाद राहुल के इस दौरे का मकसद दलित वोटरों को रिझाना है. गुजरात में दलित आंदोलन से निकले बड़े नेता जिग्नेश पहले ही कांग्रेस पर नरम रुख रखते हैं.
शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story