
हार्दिक पटेल का बीजेपी के खिलाफ कैंपेन, दिला रहे पाटीदारों को अत्याचार की याद

गुजरात: गुजरात में चुनावी जंग मैदान पर लोगों के बीच तो जारी ही है, सोशल मीडिया में भी इसे लेकर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है. वास्तव में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पार्टियां कुछ ज्यादा ही जोर दे रही हैं। भाजपा और कांग्रेस के बाद अब पाटीदार समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर लड़ रहे पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर नया कैंपेन जारी किया है।
पाटीदारों द्वारा बीजेपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर शुरू किए गए इस कैंपेन की पंचलाइन 'किस तरह भूलें' रखा गया है। हार्दिक पटेल गुजरात में जहां कहीं भी आरक्षण की मांग के साथ जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं, वहां वह एक बात जरूर बोलते हैं कि मां, बहन और भाइयों पर सरकार के निर्देश पर पुलिस द्वारा भांजी गई लाठियों को कभी मत भूलना। हार्दिक बार बार अपनी जनसभाओं में कहते हैं कि पाटीदारों पर सरकार के इशारे पर कैसे वार किया गया, कैसे पाटीदार युवाओं पर पुलिस ने लाठीयां बरसाईं, इसे कभी मत भूलना।
