
Archived
पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला, बोलें, मंदिर-मंदिर जानें से बिजली नही आती गुजरात में सरकार ने किया है काम
आनंद शुक्ल
6 Dec 2017 12:55 PM IST

x
अहमदाबाद के धंधुका में पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां एक चुनावी रैली की। गुजरात के पहले चरण में 89 सीटों के लिए 9 दिसंबर को चुनाव होना है।
धंधुका-गुजरात: अहमदाबाद के धंधुका में पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां एक चुनावी रैली की। उन्होंने यहां कहां कि मंदिर-मंदिर जाने से गुजरात में बिजली नहीं आई। मैं इतने साल माला नहीं जप रहा था, काम कर रहा था।" किसानों से कहा कि वे जो भी कर्ज लेंगे, उसका ब्याज राज्य सरकार देगी। इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी के मंदिर जाने पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा- बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के कर्ज को माफ करने का वादा किया है।
पीएम ने कहा कि एक परिवार ने बाबा साहेब अंबेडकर और सरदार पटेल के साथ काफी अन्याय किया है। मोदी ने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस पर पंडित नेहरू का पूरा अधिकार हो गया था तब उन्होंने पूरी कोशिश की थी कि अंबेडकर को संविधान सभा में जगह ना मिले। पीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार के रहते अंबेडकर को भारत रत्न नहीं मिला था। पीएम मोदी ने कहा कि यहां के लोगों से हमारा करीबी रिश्ता रहा है। बिना नाम लिए पीएम मोदी मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक परिवार का भला करने के लिए देश में लगातार साजिशें चलती रही और सरदार पटेल को भुला दिया गया।
गौरतलब है कि गुजरात के पहले चरण में 89 सीटों के लिए 9 दिसंबर को चुनाव होना है। इसके लिए वहां के दो प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस की तरफ से लगातार चुनावी रैलियां की जा रही है और एक दूसरे को घेरने का प्रयास किया जा रहा है।
Next Story