Archived

गुजरात को इस तरह जीतेंगे पीएम मोदी, कांग्रेस समेत सभी विपक्ष की उड़ जायेंगी हवाइयां

गुजरात को इस तरह जीतेंगे पीएम मोदी, कांग्रेस समेत सभी विपक्ष की उड़ जायेंगी हवाइयां
x
मोदी का गुजरात जीतने का सक्सेस प्लान , फिर बना सकती ही भाजपा सरकार इस प्लान के तहत

जबसे हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के समर्थन की बात की है तबसे कांग्रेस गुजरात में मजबूत होती नजर आ रही है. हालांकि चुनावी विशात विछाने में माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले नेता अमित शाह और पीएम मोदी अभी भी चुप्पी साधे हुए है जबकि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पूरे दम ख़म से मैदान में है.


इसका सबसे बड़ा कारण है यूपी निकाय चुनाव का परिणाम. यूपी निकाय चुनाव का परिणाम आएगा तभी गुजरात में एक नया तूफ़ान आयेगा. जब आएगा तब एक दम गुजरात चुनाव का नक्शा बदलता नजर आएगा. इसीलिए इसकी गिनती 1 दिसंबर को रखी गई है .

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के निकाय चुनाव का परिणाम आया था. जिससे उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव यह बताकर जीता गया कि यह नोट बंदी का परिणाम है. अब पूरा विपक्ष निकाय चुनाव से नदारद है लेकिन बीजेपी पूरे दमखम से इसलिए लगी हुई है ताकि यूपी के परिणाम को गुजरात में भुनाया जा सके. यह बात अभी किसी विपक्षी नेता की समझ से बाहर है.

एक दिसंबर को मतगणना होते है पूरा यूपी फिर भगवा नजर आएगा और इसका सीधा असर गुजरात चुनाव पर पड़ेगा. फिर पीएम मोदी और अमित शाह , अरुण जेतली समेत सभी भाजपा दिग्गज यह कहेंगे कि लोंगों ने जीएसटी को हाथो हाथ लिया है. अर्थात जीएसटी और नोट बंदी जनता ने सराहनीय कार्य बताये है. जिस पर बीजेपी को जिताकर अपनी मुहर भी लगा दी है. विपक्ष एकदम हैरान रह जाएगा और फिर बीजेपी की लहर अपने आप चल पड़ेगी. यह है बीजेपी और मोदी का गुजरात प्लान.

Next Story