
Archived
जिग्नेश ने दी पीएम मोदी को चुनौती, दम है तो 2019 का चुनाव लड़ें हार्दिक के सामने
शिव कुमार मिश्र
25 Dec 2017 3:21 PM IST

x
गुजरात की वडगांव विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने दलित नेता जिग्नेश मेवानी पीएम मोदी पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी अब बूढ़े हो चुके हैं उन्हें राजनीति छोड़कर हिमालय चले जाना चाहिये और वहीं जाकर अपनी हड्डियां गलानी चाहिये. उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था. जिसे अभी थमें हुए अभी सप्ताह भी नहीं बीता तब तक एक और हमला बोल दिया है. भाजपा ने उनसे माफी की मांग करती रही लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
नव निर्वाचित विधायक जिग्नेश ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर पीएम मोदी में हिम्मत तो वह उस सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ें जिस सीट से हार्दिक पटेल चुनाव लड़ेंगे. अंग्रेजी चैनल टाईम्स नाऊ पर आयोजित एक डिबेट में उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उस सीट से चुनाव लड़ें जिस सीट से हार्दिक चुनाव लड़ेंगे.
PM Modi will lose election if he contests against @HardikPatel_: @jigneshmevani80 pic.twitter.com/3SxTatmPNp
— TIMES NOW (@TimesNow) December 24, 2017
टाइम्स नाऊ के एंकर ने जब उनसे सवाल पूछा कि इससे आपके कहने का क्या मतलब है ? क्या मोदी हार्दिक के सामने हार जायेंगे, तो इस सवाल का जवाब देते हुए जिग्नेश ने कहा कि अगर मोदी हार्दिक पटेल के सामने चुनाव जीतते हैं, तो मैं आम जीवन से भी सन्यास ले लूँगा अर्थात छोड़ दूंगा.
आपको मालूम हो कि जिग्नेश मेवानी ऊना में दलितों के साथ गौरक्षकों द्वारा की गई मार पीट के बाद चर्चा मे आये थे. उन्होंने गुजरात में दलितों का एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया था. उन्हीं के आंदोलन की बदौलत गुजरात की तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. जिग्नेश हाल ही में संपन्न हुए गुजरात चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 24 हजार वोटों से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं.
Next Story