गुजरात

प्रियंका देंगी मोदी और शाह को उनके घर में चुनौती!

Special Coverage News
20 Feb 2019 9:18 AM IST
प्रियंका देंगी मोदी और शाह को उनके घर में चुनौती!
x

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपनी पहली जनसभा गुजरात में अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ 28 फरवरी को गुजरात में संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी गुजरात में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर उनके ग्रह राज्य से हमला करना शुरू करेंगी.


उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष के गढ़ अमेठी में 27 फरवरी को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी एक सरकारी कार्यक्रम के अलावा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मोदी वहां ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नई रायफिल यूनिट का उद्घाटन करेंगे.


बता दें कि कांग्रेस ने प्रियंका को सक्रिय राजनीत में खड़ा करके बीजेपी को एक बड़ी चुनौती पेश की है. किन्तु भाजपाई इसे एक चुनौती नहीं मान कर चल रहे है. लेकिन अंदर खाने पूरी बीजेपी अब प्रियंका फैक्टर से डरी हुई है और देश के कई राज्यों में नई पार्टियों और पुराने सहयोगियों को मनाने में जुट गई है. इसी फैक्टर के चलते शिवसेना और AIADMK से भी गठबंधन हुआ है.


बीजेपी ने कांग्रेस की सोच को खुद में शामिल करने का प्रयास किया है. उनका मानना है कि जरूरी नहीं है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा जाय. जरूरी यह है कि ज्यादा से ज्यादा सीटें जीती जायं. इसलिए ज्यादा साथी शामिल होंगे तो चुनाव आसान हो जायेगा.


वहीँ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा है कि पहले बिहार , फिर महाराष्ट्र और अब तमिलनाडु, एक के बाद BJP गठबंधन बनाने में लगे है. सबसे बड़ा महासवाल-यह महामिलावट है या महा भय ? उनका कहना है कि पूरे देश में लहर बताकर जीतने वाले लोग किससे डरकर यह जोड़ तोड़ की राजनीत कर रहे है.

Next Story