
Archived
प्रोफेसर बेटे ने मां की बीमारी से तंग आकर छत से दिया था धक्का, CCTV से हुआ गिरफ्तार
Arun Mishra
5 Jan 2018 2:43 PM IST

x
64 वर्षीय मां की कथित तौर पर छत से धकेलकर हत्या के आरोप में पुलिस ने एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली : पिछले साल सितंबर में अपने घर पर अपनी 64 वर्षीय मां की कथित तौर पर छत से धकेलकर हत्या करने के आरोप में राजकोट पुलिस ने एक सहायक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.
पुलिस के मुताबिक, एक स्थानीय फार्मेसी कॉलेज में पढ़ाने वाले संदीप नथवानी (36) ने 29 सितंबर को अपनी मां जयश्रीबेन को कथित तौर पर छत से धकेल दिया था. वह अपनी मां की बीमारी से परेशान हो गया था.
गुजरात राजकोट के डीसीपी जोन 2 ने बताया कि असिस्टेंड प्रोफेसर संदीप नथवानी ने अपनी मां को अर्पाटमेंट की छत पर ले जाकर धक्का दिया था ये सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है.
शुरुआत में नथवानी परिवार ने कहा कि जयश्री अपना संतुलन खोने के बाद छत से गिर गई क्योंकि उसको मस्तिष्क से संबंधित कुछ बीमारी थी. पुलिस ने नथवानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या के लिए सजा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.(इनपुट भाषा से)
Next Story