
गुजरात चुनाव: राहुल गांधी करेंगे गुजरात में धुआंधार प्रचार, चार रैलियां को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। पहले चरण के मतदान में अब चार दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में पूरी ताकत झोंके हुए हैं। इस सिलसिले में आज राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद का नामांकन भरने के बाद फिर गुजरात में होंगे। राहुल आज कच्छ के इलाके में होंगे, जहां वो धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे। सबसे पहले वो अंजार में 1 बजे रैली को संबोधित करेंगे। अंजार के बाद वो मोरबी में 3 बजे रैली करेंगे। मोरबी में पीएम मोदी भी रेली कर चुके हैं। राहुल इसके बाद 4:45 पर वो सुरेंद्रनगर जिले के धांग्रधरा में होंगे और 7 बजे वो सुरेंद्रनगर के वढवाण में रैली करेंगे। यहां ये देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांघी पीएम मोदी के इंदिरा गांधी के मुंह पर रुमाल रखने वाले बयान का जवाब देते हैं या नहीं। वहीं राहुल गांधी 6 और 7 दिसंबर को सेंट्रल गुजरात में रहेंगे।