
Archived
गुजरात चुनाव: राहुल बोलें- आपके पास पैसा नही तो काम नही, मोदी जी का यह है गुजरात मॉडल
आनंद शुक्ल
1 Nov 2017 12:26 PM IST

x
गुजरात चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। राहुल बुधवार से तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। कांग्रेस की नवसृजन यात्रा का यह तीसरा चरण है।
गुजरात: गुजरात चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। राहुल बुधवार से तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। कांग्रेस की नवसृजन यात्रा का यह तीसरा चरण है, राहुल इसी दौरे के दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से मुलाकात कर सकते हैं।
जंबूसर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के हर प्रदेश में मेरा दौरा हो रहा है, मैं हर स्टेट में जा रहा हूं लेकिन पहली बार गुजरात में ऐसा लग रहा है कि समाज का कोई भी भाग खुश नहीं है। पूरे समाज में दुख और मुश्किल है. सिर्फ गुजरात के 5-6 कारोबारी खुश हैं, जिन्हें मोदी सरकार से कोई दिक्कत नहीं है।
गुजरात में गरीबों को पानी नहीं मिलता लेकिन बड़े कारोबारियों को सारा पानी दे दिया जाता है। उन्होंने कहा कि गुजरात में किसान रो रहा है, कर्जा माफ करवाना चाहता है। मोदी जी ने टाटा नैनो के लिए 33000 करोड़ रुपए के लिए लोन दिया, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया।
राहुल ने कहा कि सड़क पर आज नैनो नहीं दिखती है, ये गुजरात मॉडल है। गरीबों से पानी और जमीन लेकर नैनो को दिया लेकिन फायदा नहीं हुआ। गरीबों से पैसा लेकर अमीरों को पैसा देना ही गुजरात मॉडल है। गुजरात में अगर कोई युवा शिक्षा चाहता है तो उसे 10-15 लाख रुपए खर्च करना पड़ता है।
दक्षिणी गुजरात 90 के दशक तक कांग्रेस का गढ रहा लेकिन, पिछले डेढ दशक से इस इलाके में कांग्रेस की पकड़ ढीली पड़ी और बीजेपी मजबूत हुई। यहां तक की सूरत शहर की सभी सीट बीजेपी के पास है।
BJP ko current lagne wala hai Gujarat ke chunaav ke din: Rahul Gandhi in Bharuch pic.twitter.com/DcKEeeqGme
— ANI (@ANI) November 1, 2017
इसके बाद भरूच जिले के अंकलेश्वर में वालिया चौकड़ी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.15 बजे सूरत जिले के जांखवाव गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। शाम 6.15 बजे सूरत जिले के मांडवी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। रात को तापी जिले के व्यारा सर्किट हाउस में राहुल गांधी रुकेंगे। इस बीच, पूरे रुट में कइ जगह पर राहुल का स्वागत होगा।
Gujarat: Congress Vice President Rahul Gandhi arrives in Vadodara. He will address a public rally in Bharuch later today. pic.twitter.com/ZUWoAj4haN
— ANI (@ANI) November 1, 2017
भरूच और सूरत के व्यापारियों में जीएसटी और नोटबंदी को लेकर भी बीजेपी के खिलाफ काफी नाराजगी है। कांग्रेस दक्षिणी गुजरात में जेडीयू के नेता छोटूभाई वासवा की अगुवाई वाले दल से मुलाकात कर सीटों के बंटवारे पर अहम समझौता कर सकते हैं। राहुल गांधी के अलावा राज्य में गुजरात चुनावों के प्रभारी अशोक गहलोत भी वासवा से पहले मुलाकात कर चुके हैं। वासवा छह बार विधायक रह चुके हैं और दिल्ली में पिछले शनिवार उन्होंने कांग्रेस अलाकमान से मुलाकात की थी। दोनों पक्ष इस बात पर राजी हुए थे कि गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान दोनों पार्टियां एक साथ आएंगी।
#Gujarat Congress Vice President Rahul Gandhi at a public rally in Bharuch pic.twitter.com/DESkOsteIR
— ANI (@ANI) November 1, 2017
Tags#Gujarat elections#Rahul Gandhi#Congress vice-president#Gujarat election rally#Bharatiya Janata Party#Aggressive stance#Gujarat visit for three days#Dalit leader Jignesh Mewani#Patidar leader Hardik Patel#Jambusar#Modi government#Bharuch and Surat#GST and cancellation#BJP There is a lot of resentment against Congress#South#JDU leader Chhotubhai Vasava#in-charge Ashok Gehlot#special coverage news#special coverage headline#Hindi news Paper#जेडीयू के नेता छोट�

आनंद शुक्ल
Next Story