
Archived
राहुल का मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार, इनको क्यों नहीं लाये GST के दायरे में!
शिव कुमार मिश्र
12 Nov 2017 8:56 PM IST

x
File photo of Rahul Gandhi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र सरकार से महंगाई पर नियंत्रण के लिए ईंधन वस्तुओं को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने का आग्रह किया. राहुल ने ईंधन वस्तुओं को अधिकतम 18 फीसदी के स्लैब में रखने को कहा.
राहुल ने ट्वीट किया, 'ये देश की मांग है. सरकार को बहाने बंद करने चाहिए. आम जनता के इस्तेमाल की जाने वाली बुनियादी वस्तुओं पर जीएसटी हटा देना चाहिए.'
देश की आवाज है- सरकार बहानेबाजी बंद करे
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 12, 2017
आम जनता के इस्तेमाल की अधिकतम चीजों पर GST खत्म करे।
महंगाई का बोझ कम करने के लिए पेट्रोल, डीजल और गैस सिलिंडर को GST के अंदर लाए।
GST का "एक रेट" तय करे जो कम से कम हो और किसी भी हालत में 18% से ज्यादा न हो।
राहुल ने कहा, 'महंगाई के बोझ को कम करने लिए उन्हें पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर को जीएसटी में लाना चाहिए. जीएसटी के लिए एक दर तय करनी चाहिए, जो कम से कम हो और ये 18 फीसदी से किसी कीमत पर ज्यादा नहीं होना चाहिए.'
राहुल ने 200 से ज्यादा वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कमी को अपनी जीत बताया. राहुल ने शनिवार को कहा था कि उनकी पार्टी कर को 18 फीसदी तक सीमित करने के लिए लड़ाई जारी रखेगी.
कांग्रेस नेता ने ये भी वादा किया कि यदि भारतीय जनता पार्टी सरकार इसे करने में विफल रहती है तो कांग्रेस ऐसा करेगी. जीएसटी परिषद ने शुक्रवार को 178 वस्तुओं पर से कर दरें घटा दीं. इन वस्तुओं को 28 फीसदी कर दायरे से निकाल कर 18 फीसदी कर दायरे में लाया गया और कई दूसरी वस्तुओं पर कर की दरें घटाई गईं.

शिव कुमार मिश्र
Next Story