
Archived
गुजरात चुनाव: पीसी में राहुल बोलें- गुजरात में जबर्दस्त नतीजें आएंगे, धैर्य रखे
आनंद शुक्ल
12 Dec 2017 2:25 PM IST

x
नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कामकाज पर सवाल उठाया साथ ही भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।
अहमदाबाद: नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कामकाज पर सवाल उठाया साथ ही भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की सी-प्लेन यात्रा पर भी सवाल उठाए और कहा कि यह अच्छा है लेकिन लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव में भ्रष्टाचार और गुजरात के मुद्दों की बात नहीं की।
राहुल ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने जय शाह को लेकर कुछ नहीं कहा। उनके भाषणों से पता लगता है कि वो कितने घबराए हुए हैं। पिछले 22 सालों में गुजरात में एकतरफा विकास हुआ है और वो विकास 5-10 लोगों को लिए था। हर किसी को उसका अधिकार नहीं मिला। मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर राहुल ने कहा कि मैंने यह साफ कर दिया कि इस तरह की चीजे में बिल्कुल सहन नहीं करूंगा। मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने इस पद पर रहते हुए मनमोहन सिंह जी के लिए जो भी कहा वो भी ठीक नहीं था।
मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर राहुल ने कहा कि मैंने यह साफ कर दिया कि इस तरह की चीजे में बिल्कुल सहन नहीं करूंगा। मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने इस पद पर रहते हुए मनमोहन सिंह जी के लिए जो भी कहा वो भी ठीक नहीं था। राहुल ने कहा कि गुजरात के लोग समझदार हैं वो देख रहे हैं कि पीएम मोदी ने अपनी रैलियों में भ्रष्टाचार और किसानों की बात नहीं की। मुझे लगा था भाजपा और ज्यादा ताकत से चुनाव लड़ेगी।
Tags#Newly elected Congress President#Rahul Gandhi#Press Conference#Prime Minister Narendra Modi#Chief Minister of Gujarat#PM Modi#Target#Sea Plane#Corruption in elections#Issues of Gujarat#Gujarat elections#Gujarat Assembly elections 2017#Manmohan Singh#One-way development#Mani Shankar Aiyar#rallies in corruption#special coverage news

आनंद शुक्ल
Next Story