
Archived
राहुल ने बताई GST की फुलफार्म, दे दिया ये नया नाम, देखें वीडियो
शिव कुमार मिश्र
24 Oct 2017 9:15 AM IST

x
गुजरात में चुनावी सरगर्मी के बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी और राज्य की बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला किया. पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जीएसटी का मतलब 'गब्बर सिंह टैक्स' है, जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया.
राहुल ने कहा, "ये जो इनका जीएसटी है, ये आम आदमी पर बोझ है. ये जीएसटी नहीं है, ये गब्बर सिंह टैक्स है. जी फॉर गब्बर, एस फॉर सिंह, टी फॉर टैक्स." राहुल गाँधी बीजेपी और मोदी पर अपना हमलावर रुख अपनाए हुए है. मोदी जी कभी अमित शाह के बेटे पर भी कुछ बोल दो.

शिव कुमार मिश्र
Next Story