
राहुल का 9वाँ सवाल, न किया कर्ज मांफ न दिया फसल का सही दाम!

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी से बीते सप्ताह से लगातार रोज एक सवाल पूंछते है. राहुल ने आज पूंछा है कि न की कर्ज़ माफ़ी, न दिया फसल का सही दाम , मिली नहीं फसल बीमा राशि, न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम. अब इस पर राहुल को जबाब का इंतजार है.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 9 वां सवाल पूंछते हुए लिखा है कि ...
प्रधानमंत्रीजी- 9वाँ सवाल:
न की कर्ज़ माफ़ी
न दिया फसल का सही दाम
मिली नहीं फसल बीमा राशि
न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम
खेती पर गब्बर सिंह की मार
छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकार
PM साहब बतायें, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 7, 2017
प्रधानमंत्रीजी- 9वाँ सवाल:
न की कर्ज़ माफ़ी
न दिया फसल का सही दाम
मिली नहीं फसल बीमा राशि
न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम
खेती पर गब्बर सिंह की मार
छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकार
PM साहब बतायें, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में होने वाले मतदान के मद्देनजर अपने प्रचार और मोदी सरकार के खिलाफ वार की धार तेज करते हुए राहुल 28 नवंबर से लगातार प्रधानमंत्री से एक-एक सवाल पूछ रहे हैं. आज पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा.