Archived

आखिर कहाँ है विहिप नेता प्रवीन तोगड़िया?

आखिर कहाँ है विहिप नेता प्रवीन तोगड़िया?
x
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता प्रवीण तोगड़िया को गिरफ्तार किया गया है. प्रवीण की गिरफ्तारी अहमदाबाद में हुई है. जानकारी के मुताबिक प्रवीण तोगड़िया को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजस्थान पुलिस को उनकी तलाश एक पुराने केस के सिलसिले में वारंट जारी थे, जीके चलते पुलिस को उनकी तलाश थी.
इस मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार है. इससे पहले, वीएचपी नेता तोगड़िया गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड पर सवाल उठाने की वजह से चर्चा में आए थे.
उन्होंने कहा था कि हिंदुओं के नाम मपर टोकनिजम बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा था, 'राम मंदिर बनाने की बात करो, कश्मीर में हिंदुओं को बसाने की बात करो और गुजरात के विकास की बात करो. बताओ कि गुजरात में किसानों की हालत इतनी खराब क्यों है?'
इसके अलावा उन्होंने पद्मावत फिल्म विवाद पर कहा था कि क्या संजय लीला भंसाली मुहम्मद पैगम्बर पर फिल्म बनाने की हिम्मत कर सकते हैं? हमारी मां पद्मिनी पर क्यों फिल्म बनाने की हिम्मत हो रही है? तोगड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार फिल्म पर रोक लगाए, वरना सिनेमाघरों में नह होगा जिसे इतिहास याद रखेगा.
हालांकि भाजपा प्रवक्ता जय शाह ने दावा किया कि राजस्थान पुलिस ने तोगड़िया को एक पुराने मामले में हिरासत में लिया है. उन्होंने दावा किया, "हमारे नेता प्रवीण तोगड़िया को एक पुराने मामले में राजस्थान पुलिस ने शहर के पालदी इलाके में विहिप के प्रदेश मुख्यालय से हिरासत में लिया है और अपने साथ ले गयी है.
हालांकि राजस्थान पुलिस ने तोगड़िया को हिरासत में लेने या गिरफ्तार करने की बात से इनकार किया है. भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आलोक कुमार वशिष्ठ ने कहा, "हमारी टीम ने तोगड़िया को गिरफ्तार नहीं किया है. मेरी सूचना के मुताबिक गंगापुर (राजस्थान) का पुलिस दल गिरफ्तारी वारंट की तामील किये बिना लौट रहा है क्योंकि तोगड़िया अहमदाबाद में नहीं मिले. यह अफवाह है कि तोगड़िया हमारी हिरासत में हैं जो बिल्कुल भी सही नहीं है.
गंगापुर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में है और राज्य पुलिस की भरतपुर रेंज के अधिकार क्षेत्र में आता है. सोला पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि राजस्थान पुलिस ने तोगड़िया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की तामील कराने में उनकी मदद मांगी थी. लेकिन वह नहीं मिले.


Next Story