
Archived
अभी अभी: गुजरात सरकार के मंत्री गणपत वसावा पर आदिवासियों ने किया पथराव
शिव कुमार मिश्र
14 Jan 2018 4:34 PM IST

x
गुजरात की नव निर्वाचित रूपाणी सरकार के मंत्री गणपत वसावा पर राजपिपला में आदिवासियों ने पथराव कर दिया
गुजरात की नव निर्वाचित रूपाणी सरकार के मंत्री गणपत वसावा पर राजपिपला में आदिवासियों ने पथराव कर दिया. मंत्री वसावा वहां आदिवासियों को संबोधित करने गए थे. वह गुजरात सरकार में आदिम जाति विकास मंत्री भी हैं.
बताया जा रहा है कि आदिवासियों की जमीन से जुड़ी समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं जिसके चलते आदिवासी सरकार से नाराज हैं और इसी नाराजगी के चलते उन्होंने वसावा पर हमला कर दिया.
आपको बता दें कि बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर भी महादलितों ने पथराव कर दिया. अब यह इस सप्ताह की पथराव की दूसरी घटना है.

शिव कुमार मिश्र
Next Story