Archived

हार्दिक की रैली में उमड़ी भीड़ देखकर, बीजेपी के उड़े होश

हार्दिक की रैली में उमड़ी भीड़ देखकर, बीजेपी के उड़े होश
x

पाटीदार अमानत आंदोलन नेता युवा नेता हार्दिक पटेल की कल राजकोट की महाक्रांति रैली में ऐसा जनसैलाब उमड़ा की भाजपा के होश उड़ गये. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली स्थल मोरबी से हार्दिक की रैली सिर्फ 40 किलोमीटर दूरी पर ही हो रही थी. राजकोट में पटेल वोटरों की संख्या काफी है और इस लिहाज से हार्दिक के लिए यह रैली बहुत ही महत्वपूर्ण भी थी.


राजकोट के नाना मावा चौक में हुई इस रैली में युवाओं का एक बड़ा जनसैलाब देखने को मिला. हार्दिक की रैली को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला और मंच से गुजराती में संबोधन हुआ. नाना मावा चौक मैदान के आस-पास की ऊंची इमारतों पर भी लोग बैठे रहे. जबकि हार्दिक ने दावा किया इस रैली में 1 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए.

लेकिन सूत्र बता रहे है हार्दिक की इस रैली के बाद बीजेपी के होश उड़ गये. बीजेपी कार्यकर्ता भी दबी जुबान कह रहे है न जाने इतनी बड़ी तादाद में युवाओं की भीड़ कहां से आ गई. सूत्र बता रहे है कि पार्टी आलाकमान तक जब रैली की जानकारी पहुंची तो आधी रात को ही पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई गई.

पाटीदार नेता ने कहा, ''अब हार्दिक अकेला नहीं है...सब मेरे साथ हैं.'' मोरबी जिले के गांवों में किसान और आरक्षण के मुद्दे पर हार्दिक के जनसम्पर्क अभियान में काफी संख्या में लोग शामिल रहे. हार्दिक ने कहा कि मोरबी जिले में आरक्षण और किसानों के मुद्दे पर जनसभा में हजारों लोगों की हाजिरी मुझे उत्साहित करती है. उन्होंने कहा कि वो आज काफी दुखी हैं कि किसान बेचारा बेहाल है और इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.



इसके अलावा हार्दिक पटेल ने मोरबी में पीएम मोदी की रैली को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बहुत भावुक बातें की हैं. हमारा कहना है कि युवाओं की बातें हों. हम आने वाले दिनों में गांव-गांव जाएंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हार्दिक ने कहा कि मोदी ये बताएं कि पीएम बनने के बाद उन्होंने आखिर क्या किया?
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जज्बाती इसलिए दिख रहे हैं, क्योंकि वो चुनाव हार रहे हैं. एक सवाल के जवाब में हार्दिक ने कहा, ''विकास तो हमने किया है. ये जो शर्ट मैं पहनता हूं, उसको मोदी ने नहीं दिया है.


Next Story