
Archived
अमरनाथ यात्रियों की जान बचाने वाले शेख सलीम को मिलेगा वीरता पुरस्कार
शिव कुमार मिश्र
24 Jan 2018 7:32 PM IST

x
52 श्रद्धालुओं के साथ जब गफूर सूरत पहुंचे थे तो उनका स्वागत गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने किया था.
पिछली साल अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकवादियों के हमले से बस में श्रद्धालुओं की जान बचाने वाले गुजरात के ड्राइवर शेख सलीम गफूर को वीरता पुरस्कार दिया जाएगा. पिछले साल जुलाई में गफुर ने 52 श्रद्धालुओं की जान बचाई थी.
52 श्रद्धालुओं के साथ जब गफूर सूरत पहुंचे थे तो उनका स्वागत गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने किया था. उसी वक्त उन्होंने गफूर से वादा किया था कि उनका नाम वीरता पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री के वादे के मुताबिक इस बार गणतंत्र दिवस पर गफूर को 52 श्रद्धालुओं की जान बचाने के लिए वीरता पुरस्कार दिया जाएगा.
गुजरात से 60 श्रद्धालुओं को लेकर एक बस अमरनाथ यात्रा पर गई थी. 10 जुलाई को ये बस श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रही थी तभी रात 8:30 बजे बाटेंगू के पास आतंकियों ने बस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे. गोलीबारी के बीच साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए ड्राइवर शेख सलीम गफूर लगातार बस ड्राइव करते रहे और उन्होंने बाकी बचे 52 यात्रियों की जान बचा ली. अगले दिन श्रीनगर एयरपोर्ट से इन श्रद्धालुओं को एयलिफ्ट किय़ा गया. शेख सलीम गफूर गुजरात के वलसाड के रहने वाले हैं.

शिव कुमार मिश्र
Next Story