
Archived
दुखद: बड़े भाई को किडनी डोनेट करने के लिए छोटे ने की खुदकुशी, फिर भी नहीं हुआ ट्रांसप्लांट
Arun Mishra
26 Jun 2018 3:28 PM IST

x
इंजीनियरिंग स्टूडेंट नैतिक ने अपने बड़े बीमार भाई को किडनी डोनेट करना चाहता था...
गुजरात के वडोदरा में एक 19 साल के इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने बड़े भाई की जान बचाने के लिए खुद की जान दे दी। इंजीनियरिंग स्टूडेंट नैतिक ने अपने बड़े बीमार भाई को किडनी डोनेट करना चाहता था, जिसके लिए नैतिक ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन उसकी जान भी उसके भाई के काम ना आ सकी। दरअसल, डेडबॉडी डिकम्पोज्ड होने की वजह से किडनी ट्रांसप्लांट नहीं किया जा सका।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को नैतिक के कमरे से सुसाइट नोट मिला है, जिसमें नैतिक अपने बड़े भाई कनिष को किडनी डोनेट करने की बात लिखी है। नैतिक के सुसाइट नोट में लिखा है, बड़े भाई को किडनी डोनेट करना चाहता हूं, इसलिए मैं अपनी मर्जी से जान दे रहा हूं। मेरी मौत के बाद किसी से भी पूछताछ ना करें।
नैतिक बाबरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सेकंड ईयर का स्टूडेंट था। नैतिक के पिता रिटायर्ड हैं और मां हाउस वाइफ। घरवालों के मुताबिक, 20 जून की शाम को उनकी नैतिक से बात हुई थी। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान वह तनाव में नहीं लग रहा था।
बड़े भाई की तकलीफ नहीं सह पाया
जानकारी के मुताबिक, नैतिक का बड़ा भाई पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा है। उसकी दोनों किडनी फेल हो चुकी थी और कई दिनों से डाइलिसिस पर है। बताया जा रहा है कि बड़े भाई की तकलीफ उससे देखी नहीं गई। उसने भाई को किडनी डोनेट करने के बारे में सोचा और हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। नैतिक की इच्छा पर परिजनों ने जिले के एसएसजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मदद मांगी। लेकिन जब डेडबॉडी को अस्पताल लाया गया, तब डॉक्टरों ने ट्रांसप्लांट करने से इनकार कर दिया। डॉक्टर्स का कहना है कि नैतिक की डेडबॉडी डिकम्पोज्ड होने लगी है, जिसकी वजह से किडनी ट्रांसप्लांट नहीं किया जा सकता।
Next Story