Archived

गुजरात में रफ्तार ने ली जान, बस और कार की जोरदार टक्कर से 7 की मौत

आनंद शुक्ल
17 Nov 2017 2:06 PM IST
गुजरात में रफ्तार ने ली जान, बस और कार की जोरदार टक्कर से 7 की मौत
x
गुजरात में मेहसाणा-उंजा हाईवे पर बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई है। इस सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों समेत सात लोगों की मौत हो गई है।

गुजारात: गुजरात में मेहसाणा-उंजा हाईवे पर बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई है। इस सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों समेत सात लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात एक कार में सवार होकर अहमदाबाद निवासी सात युवक पालनपुर से अहमदाबाद लौट रहे थे। इसी दौरान मेहसाणा के निकट रात लगभग डेढ बजे उनकी कार का पहिया फट जाने से यह डिवाइडर के दूसरी तरफ जाकर सामने से आ रहे एक बस से टकरा गई।

जानकारी के मुताबिक बस राजस्थान की तरफ जा रही थी। इस दुर्घटना में कार चालक समेत इसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई। बस का अगला हिस्सा और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन कार में सवार सात लोगों को बचाया नहीं जा सका।

Next Story