

गुजरात विधान सभा के दूसरे चरण के मतदान समाप्त होने के साथ ही विभिन्न चैनलों द्वारा दिखाये गये एक्जिट पोल से भाजपा का कमल एक बार फिर खिलने की संभावना बढ गयी है. लगभग सभी एक्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल मे भाजपा दो तिहाई बहुमत से तो गुजरात में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में सफल होगी.
हालांकि चुनाव परिणाम आने में अभी तीन दिन का वक्त है. लेकिन अगर यह एक्जिट पोल अगर सच साबित होता है. तो कहा जा सकता है कि गुजरात ने मोदी और राहुल दोनो की लाज बचा ली है. मोदी को फिर से गुजरात का बेटा मान लिया गया लेकिन मोदी के कांग्रेस विहीन भारत के सपने पर गुजरात की जनता ने ही फिलहाल ब्रेक लगा दी है.
भाजपा का पप्पू राहुल गांधी अब पूरी मजबूती के साथ मोदी जी के सामने विपक्ष के रूप में सीना ताने खड़ा है. ऐसे पूरे चुनाव परिणाम के लिये अभी भाजपा और कांग्रेस के अलावे पूरे देश की जनता को तीन दिन और इंतजार करना पड़ेगा.