Archived

गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने 76 प्रत्याशियों की सूची जारी की, देखें पूरी सूची

गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने 76 प्रत्याशियों की सूची जारी की, देखें पूरी सूची
x
नामांकन का अंतिम दिन, 50 को फोन कर कहा पर्चा भरने को
गुजरात में असंतोष को दबाने की कोशिश करते हुए रविवार को रात में कांग्रेस ने पहले फोन करके अपने 50 उम्मीदवारों को सोमवार को नामांकन दाखिल करने को कहा और बाद में चुनाव के दूसरे चरण के लिए 76 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी.
सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है और कांग्रेस ने सभी 93 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की थी, देर रात में 76 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी की गई. राज्य में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है.

सूत्रों ने बताया कि कालोल से विधायक बलदेवजी ठाकोर और कडी (सुरक्षित) सीट से रमेश चावड़ा को रविवार की शाम को पार्टी ने चुनाव लड़ने की सहमति दे दी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ''हम पहले ही 50 उम्मीदवारों को सहमति दे चुके हैं. उन्हें फोन पर उनके चयन की सूचना दी गई है.''







Next Story