
मोदी जी सीडी के चक्कर में भल गये सबसे बड़ा ये काम - हार्दिक पटेल

गुजरात चुनाव में पहले चरण का प्रचार का जोर बंद हो गया है. अब कल वोट पड़ेंगे. इस समय अमानत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने फिर बीजेपी की दुखती रग पर हाथ रख दिया, हार्दिक ने कहा कि बीजेपी सीडी बनाने के चक्कर में घोषणा पत्र ही बनाना भूल गई.
हार्दिक पटेल ने कहा है कि CD बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणा पत्र बनाना भूल गई,कल वोटिंग हैं. यह तंज उन्होंने बीजेपी पर तब कसा जब आज पहले चरण का प्रचार भी बंद हो गया. इतना ही आगे बोले साहब कुछ और फैंक दो.
CD बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणा पत्र बनाना भूल गई,कल वोटिंग हैं।😂😂😂😂
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 8, 2017
हार्दिक पटेल बोले गुजरात में विकास के साथ साथ चुनावी घोषणा पत्र भी लापता हैं. साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगा कृपया आप एक बार चुनावी घोषणा पत्र में अपनी शैली में फेंक दीजिए. जिससे सभी प्रभावित हो जायेंगे.
गुजरात में विकास के साथ साथ चुनावी घोषणा पत्र भी लापता हैं।साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगा कृपया आप एक बार चुनावी घोषणा पत्र में अपनी शैली में फेंक दीजिए 😂😂😂
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 8, 2017