
Archived
हार्दिक के इस से बयान से कांग्रेस खेंमें में दौड़ी ख़ुशी की लहर!
शिव कुमार मिश्र
9 Dec 2017 5:03 PM IST

x
भारतीय चुनाव, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, गुजरात विधानसभा,नरेन्द्र मोदी, सोनिया गांधी, विधान सभा, राहुल गांधी, गुजरात
पाटीदार अमानत नेता हार्दिक पटेल ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दे दिए है. हार्दिक ने कहा कि अगर कांग्रेस उनको शामिल होने के लिए कहेगी तो वे इस पर विचार कर शामिल हो सकते है.
हार्दिक ने कहा के ये प्रस्ताव हम अपने सभी साथियों से विचार विमर्श कर निर्णय लेंगें. हम भारतीय जनता पार्टी की सरकार का विरोध कर रहे है. हम उनकी सरकार किसी भी कीमत पर नहीं बनने देंगें. हालांकि ऐसे किसी भी प्रसताव पर हम कांग्रेस से चुनाव के बाद ही बात करेंगें.
हार्दिक पटेल ने अयोध्या मुद्दे पर भी बात करते हुए कहा उनकी इच्छा है कि अयोध्या में मन्दिर और मस्जिद दोनों का निर्माण आपसी सहमती से होना चाहिए. जिससे हमारे देश की मिशाल आपसी भाईचारा की कायम रहे. आज प्रथम चरण के मतदान चल रहा है.
Next Story