Archived

गुजरात चुनाव में ये पार्टी नहीं उतारेगी अपने उम्‍मीदवार, BJP को देगी समर्थन

Vikas Kumar
17 Nov 2017 3:45 PM IST
गुजरात चुनाव में ये पार्टी नहीं उतारेगी अपने उम्‍मीदवार, BJP को देगी समर्थन
x
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने पूरी तरह से कमर कस ली है। वहीं खबर आ रही है गुजरात चुनाव में ये पार्टी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी और चुनाव में अपना समर्थन बीजेपी को देगी...

गुजरात : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने पूरी तरह से कमर कस ली है। सभी पार्टी अपने अपने उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर रही है। वहीं खबर आ रही है गुजरात चुनाव में लोजपा अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। लोजपा चुनाव में बीजेपी का साथ देगी।

दरअसल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने कहा कि वह गुजरात चुनाव में अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी और चुनाव में उसने अपने सहयोगी दल भाजपा को समर्थन करने की घोषणा की है। पार्टी अध्यक्ष राम विलास पासवान ने गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन की घोषणा की है।

गौरतलब है कि पार्टी प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भाजपा के पक्ष में राज्य में सघन प्रचार किया है। लोजपा के संसदीय बोर्ड के प्रमुख चिराग पासवान ने एक बयान में कहा, 'मेरी पार्टी भाजपा को पूर्ण समर्थन देगी और कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी।'

पारंपरिक तौर पर लोजपा राज्य के कुछ सीटों पर चुनाव लड़ती रही है। अगले महीने दो चरण में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने दलित मतदाताओं को आकर्षित करने के प्रयास के तहत अपने प्रचार अभियान में राम विलास पासवान को भी उतारा है।

बता दें गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है। इसके मद्देनजर बीजेपी ने आज प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

Next Story