
Archived
युवा नेता जिग्नेश मेवानी का ये वीडियो वायरल, गुजरात में मचा हड़कम्प
शिव कुमार मिश्र
10 Nov 2017 1:43 PM IST

x
गुजरात चुनवा में आम जनसभाएं कर दलित युवा नेता जिग्नेश मेवानी भाजपा को जीवन भर वोट ना देने की शपथ दिलाते घूम रहे है. इस शपथ के बाद बीजेपी के नेताओं को थोड़ी परेशानी और बढती हुई महसूस हो रही है. जिग्नेश, अल्पोस और हार्दिक पटेल की तिकड़ी बीजेपी पर भारी पडती जा रही है. अब बीजेपी की मुश्किलें और बढना तय माना जा रहा है.
देखें वीडियो किस तरह शपथ दिला रहे है
इस शपथ दिलाने के बाद भी वोटर किसको वोट देगा ये तो तब तक अंधकार में है जब तक बीजेपी की सरकार न बने. इस तिकड़ी की यही सबसे बड़ी उम्मीद है. इसके बाद ही गुजरात की राजनीत का सस्पेंस समाप्त होगा. फिलहाल चुनाव पुरे जोशोखरोश पर है.

शिव कुमार मिश्र
Next Story