
Archived
तोगड़िया ने बनाया हिदुओं का नया संगठन, राम मंदिर बनाने की अयोध्या से करेंगे शुरुआत
शिव कुमार मिश्र
24 Jun 2018 2:35 PM IST

x
विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व नेता संस्थापक रहे प्रवीण तोगड़िया ने अपने नए संगठन के नाम का एलान कर दिया है. तोगड़िया ने अपने नए संगठन का नाम अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद रखा है. नाम का एलान करते हुए उन्होंने कहा कि नई टीम बनी है वह अपना काम करेगी. टीम बदली है लेकिन तेवर नहीं बदले हैं. नए संगठन के बाद प्रवीण तोगड़िया 26 जून को अयोध्या भी जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे.
प्रवीन तोगड़िया पिछले काफी समय से मोदी विरोध के चलते नेपथ्य में चले गए थे. बीते दिनों एकायक उनका गायब होना फिर कहना कि मेरी हत्या का प्रयास किया गया. उसके बाद चर्चा में आये. उसके बाद हुये विहिप के चुनाव में उनके समर्थक को हार का सामना करना पड़ा था. फिर पूर्वोत्तर के कई राज्य में विहिप के नेताओं ने भारी तादात में विहिप से इस्तीफा देते हुए तोगड़िया के साथ जाने का ऐलान कर दिया.
बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद से बाहर होने के बाद प्रवीण तोगड़िया ने वीएचपी छोड़कर नया संगठन बनाने की बात कही थी. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) में अपने खासमखास राघव रेड्डी के हारने के बाद गुस्साए प्रवीण तोगड़िया मंगलवार 17 अप्रैल से अहमदाबाद में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे थे.

शिव कुमार मिश्र
Next Story