अहमद पटेल के बेटे ने कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ जताई नाराजगी, ट्वीट से सियासी गलियारों में हड़कंप!
नई दिल्ली: कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) के बेटे फैसल पटेल (Faisal Patel) ने ट्वीट कर कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि मेरे पास विकल्प खुले हैं. मैं इंतजार करके थक चुका हूं. पार्टी आलाकमान की ओर से कोई प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है.
पार्टी छोड़ेंगे फैसल?
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के राजनीतिक सलाहकार रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल (Faisal Patel) के इस ट्वीट के बाद उनके पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.
पहले नहीं बनाया था मन
पिछले महीने की 27 मार्च को अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने कहा था कि राजनीति में औपचारिक तौर पर आने को लेकर अभी 'आश्वस्त' नहीं हैं. हालांकि वह अपने गृह जिले भरूच और नर्मदा में 'पर्दे के पीछे से' पार्टी के लिए काम करेंगे. अपने पिछले ट्वीट में फैसल ने कहा था, '1 अप्रैल से, मैं भरूच और नर्मदा जिलों की 7 विधान सभा सीटों का दौरा करूंगा. मेरी टीम राजनीतिक स्थिति की वर्तमान वास्तविकता का आकलन करेगी और हमारे मुख्य लक्ष्य को पूरा करने के लिए जरूरत पड़ने पर बड़े बदलाव भी किए जाएंगे.'
लेकिन उनके आज किए गए ट्वीट से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.