Archived

लिस्ट जारी करते ही लगे कांग्रेस को दो बड़े झटके, बीजेपी होगी खुश

लिस्ट जारी करते ही लगे कांग्रेस को दो बड़े झटके, बीजेपी होगी खुश
x

कांग्रेस पार्टी को गुजरात में एक साथ दो झटके लगे है,बता दे देर रत कांग्रेस ने 77 उम्मीदवारो की लिस्ट ज़ारी की जिसमे 23 पाटीदार नेता उम्मीदवार है लेकिन इसके बाद पाटीदार अमानत आन्दोलन समिति ने अपनी नाराज़गी दर्ज की और पाटीदार नेता दिनेश पटेल ने कहा कि अगर हमारी मांगों को नही माना गया. अगर ऐसा ही रहा फिर हमें कांग्रेस का विरोध करना होगा.


दिनेश पटेल ने ये भी कहा कि अब हम घर पर जाकर सो जाएंगे,जिन्हें जरूरत होगी वो हमसे बात करेने आयेंगे. दिनेश पटेल ने कहा कि पूरी जानकारी हार्दिक पटेल को दे दी गई है,अब हमें सोचना है क्या करना है.

इस बीच देर रात सूरत में कांग्रेस और पाटीदार नेताओ के बीच मारपीट की खबरे है,कांग्रेस और पाटीदारो की मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

कांग्रेस द्वारा पहली लिस्ट ज़ारी होते ही एनसीपी नेता प्रफुल पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन करना चाहती थी लेकिन कांग्रेस ने लगातार देरी की,ऐसा लग रहा है कांग्रेस एनसीपी के साथ गठबंधन को लेकर गंभीर नही है.अब हमारी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी

Next Story