
गुजरात में बीजेपी विधायक के दफ्तर में घुसी भीड़, तोड़फोड़ और हंगामा मचाया

गुजरात में बीजेपी विधायक के कार्यालय पर तोड़फोड़ की घटना हुई है. यह घटना सूरत की है. जहाँ वराच्क्षा सीट से बीजेपी विधायक और संभावित उम्मीदवार किशोर भाई कनानी के कार्यालय पर हमला बोल दिया. बेकाबू भीड़ ने कार्यालय पर तोड़फोड़ की जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से भी की गई है.
#Gujarat: Varachha MLA Kishorbhai Kanani's office vandalised by unidentified people last night in Surat. pic.twitter.com/aexRYY9b1u
— ANI (@ANI) November 13, 2017
मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस आरोपियों की सघनता से तलाश में जुटी है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक यह घटना पटेल समाज के युवकों द्वारा की गई है. लेकिन स्थानीय पुलिस की तरफ से अभी कोई संकेत नहीं मिल पा रहे है. आपको बता दें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर दो चरण में चुनाव होना है. जिसको लेकर पटेल समाज अपने युवा नेता हार्दिक पटेल के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है. पटेल समाज ने कई गांवों में बाहर बैनर लगा दिया है कि बीजेपी नेता हमारे पास वोट मागने नही आयें तो मेहरवानी होगी.
आपको बता दें कि गुजरात चुनाव में दो चरणों में चुनाव होना है. जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है. इस चुनाव में पीएम मोदी की साख तो राहुल की इज्जत दांव पर लगी है. दोनों पार्टी के लिए ये चुनाव करो या मरो की स्तिथि में फंसा हुआ है. अगर बीजेपी गुजरात हारती है तो 2019 बहुत दूर का सिक्का हो जायेगा और कांग्रेस हारती है तो बीजेपी की वापसी कोई रोक नहीं सकता. इसलिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. चूँकि पीएम मोदी गुजरात माडल को लेकर देश में उतरे थे अब अगर उस माडल को जनता नकार देगी तो भारत में क्या संदेश जायेगा.
