ओमिक्रोण के सब वेरिएंट एक्सई (Corona New Variant XE ) से संक्रमित मरीज गुजरात से मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के टॉप सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह मरीज 13 मार्च को पॉजिटिव मिला था और एक हफ्ते में ठीक हो गया था।
मरीज एक्सई संक्रमण पाया गया
जीनोम सीकवेंसिंग से पता चला है कि मरीज कोरोना के नए वेरिएंट एक्सई ( Corona New Variant XE ) से संक्रमित था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब मरीज के सैंपल की जांच एक बार फिर से की जाएगी, ताकि एक्सई वैरिएंट ( Corona New Variant XE ) संक्रमण की पुष्टि हो सके।
बता दें कि भारत में एक्सई वेरिएंट (Corona New Variant XE ) का पहला मामला मुंबई से सामने आया था। दक्षिण अफ्रीका से मुंबई लौटी महिला में इस वेरिएंट की पुष्टि हुई है। 27 फरवरी को महिला कोरोना संक्रमित पाई है थी। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे गलत बताया था। फिलहाल डॉक्टरों की जांच जारी है।