
Archived
राहुल जब प्रचार करने मैदान में आयें तो कांग्रेस की हार पक्की हो जाती है - योगी आदित्यनाथ
शिव कुमार मिश्र
13 Oct 2017 12:15 PM IST

x
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे. गुजरात में हो रहे बीजेपी गौरव यात्रा में शामिल होने गये है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 अक्टूबर को चोरयासी विधान सभा के सचिन क्षेत्र में जनसभा करेगे और इस यात्रा के दोरान कई जनसभा के कायकर्म में शामिल होगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूरत के सर्किट हॉउस में रुकेगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वलसाड में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब अमित भाई गुजरात में आते है तो राहुल गाँधी इटली भाग जाते है. योगी बोले जहाँ राहुल गाँधी कांग्रेस का प्रचार कर दे तो उनकी उस जगह हार पक्की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 अक्टूबर को सूरत से भुज जायेगे .वहा पर वे गुजरात में बीजेपी गौरव यात्रा में शामिल होगे और वहा से रात को दिल्ली पहुचेगे और दिल्ली में रुकेगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ पहुचेगे.
गुजरात के वलसाड़ जिले में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राहुल गाँधी तो अपने चुनाव क्षेत्र अमेठी तक का विकास नहीं कर पाए। कांग्रेस ने पैसे को विदेशों में भेजने का काम किया है। देश में विकास की अगुआई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे है.
मुख्यमंत्री योगी गुजरात यात्रा में वहा के बिजनेसमैन और इन्वेस्टर्स से मुलाकात करेगे औए उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश करने का प्रपोजल देगे. मुख्यमंत्री सुरत में उत्तर भारतीय उद्योग परिसंघ के रिप्रेजेंटेटिव के साथ भी मीटिंग करेंगे।औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी इसमें भाग लेंगे.
औद्योगिक विकास विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आलोक सिन्हा और अन्य अफसर तैयारी के लिए गुजरात में हैं. इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 अक्टूबर को केरल में भी बीजेपी के जनरक्षा यात्रा में शामिल हुए थे . योगी के यात्रा को बीजेपी इसका फायदा आने वाले विधानसभा चुनाव में उठाना चाहती है। इसलिए जिस भी राज्य में चुनाव होने हैं, वहां उनका दौरा तय किया गया है।

शिव कुमार मिश्र
Next Story